Prime Minister Narendra Modi will be thankful to the people who are facing the Mumbai Emergency today. In Karnataka politics, the clouds of crisis are not taking names. The Income Tax Department has begun to crack the scandal on Sonia Gandhi's son-in-law Robert Vadra. On the passport dispute, the problems of Tanvi Seth are increasing. There are tremendous rains in some areas of Maharashtra, Gujarat and West Bengal.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई इमरजेंसी को झेलने वाले लोगों से रूबरू होकर आभार व्यक्त करेंगे। कर्नाटक की राजनीति में संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पासपोर्ट विवाद पर तनवी सेठ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है ।महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है.